Weather update : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर पड़ना जारी है. शनिवार को मौसम कार्यालय ने अपने पूर्वानुमान में द्रास और जोजिला सहित दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य इलाकों में रविवार और सोमवार को बर्फबारी होने की बात कही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने से तापमान और गिर सकता है. उत्तराखंड में 27 दिसंबर को बारिश हो सकती है. देश की राजधानी दिल्ली भी इससे कड़ाके की ठंड की चपेट में है. घना कोहरा इसके असर को और बढ़ा रहा है. नए साल पर भी इससे निजात मिलती नहीं दिख रही. पहली जनवरी को भी न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

2 Degree temperature

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में, न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. मौसम विभाग के मुताबिक 27 दिसंबर तक तापमान के ऐसे ही रहने की उम्मीद है. वहीं, नए साल पर यानि 31 दिसंबर 2020 और 1 जनवरी 2021 को तापमान 2 से 3 डिग्री रहेगा, यानि कड़ाके की ठंड 2021 का स्वागत करेगी.

Thunderstorm in Uttar Pradesh

Uttar Pradesh में शीतलहर (Thunderstorm) चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में सर्दी सारे रिकॉर्ड तोड़ने को आतुर है. दिल्ली से ज्यादा ठंड प्रयागराज में होने की एक वजह संगम है. ये शहर दो तरफ से नदियों से घिरा है और मैदानी इलाकों से चलने वाली शीतलहर के कहर को नदियों का ठंडा पानी बढ़ा देता है. IMD के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. मौसम विभाग ने राज्य में आम तौर पर मौसम साफ रहने और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.

Snowfall in Kashmir

मौसम विभाग के मुताबिक दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अगले 24-36 घंटों के दौरान मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है. कश्मीर में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बर्फबारी खासकर ऊंचे पहाड़ी इलाकों और लद्दाख के द्रास, जोजिला क्षेत्र में 27 से 28 तारीख तक होने की संभावना है.

31 जनवरी तक तगड़ी ठंड (Cold waves)

चिल्लई कलां की 40 दिनों की लंबी अवधि 31 जनवरी को खत्‍म होगी. श्रीनगर में तापमान शून्य से 3.7, पहलगाम में शून्य से 4.5 और गुलमर्ग में शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

जम्‍मू में भी पारा गिरा

लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 16.8, कारगिल में शून्य से 17.4 और द्रास में शून्य से 22.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जम्मू शहर में 5 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 5.7, बटोत में 2.0, बनिहाल में शून्य से 1.8 और भदरवाह में शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Zee Business Live TV