Weather today : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir weather today) और लद्दाख (Laddakh weather today) में लगातार 4 दिनों से हो रही भारी बर्फबारी और बारिश के बाद अब मौसम में सुधार हुआ है. मौसम विभाग ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अगले 7 दिनों के लिए शुष्क मौसम का पूवार्नुमान लगाया है. इसके साथ ही दिल्ली में बारिश का दौर भी खत्म हो गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 10 जनवरी तक दिल्ली वासियों को ज्‍यादा सर्दी से राहत मिलेगी. इसके बाद न्यूनतम तापमान में कमी आना शुरू होगी. IMD के मुताबिक तीन-चार दिन तक दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. 8 जनवरी की रात या 9 जनवरी सुबह हल्की बारिश हो सकती है. 

Friday से घटेगा तापमान

दिल्ली में शुक्रवार से तापमान में गिरावट आ जाएगी और 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. गुरुवार से पूरे नॉर्थ ईस्ट में कोहरा छाया रहेगा. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी घना कोहरा छाया रहेगा. यह स्थिति तीन दिन रहेगी.

Jammu-Kashmir में मौसम खराब

उधर, घाटी में रोड खोलने, पानी और बिजली की आपूर्ति को बहाल करने के लिए गुरुवार को भी अधिकारी जुटे रहे. वहीं जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग गुरुवार को लगातार पांचवें दिन बंद रहा. वहीं श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 3 दिन बाद हवाई यातायात बहाल कर दिया गया है.

Temperature in Srinagar

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.8, पहलगाम में माइनस 2.5 और गुलमर्ग में माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 10.0, कारगिल में माइनस 12.6 और द्रास में माइनस 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

31 जनवरी तक ठंड

जम्मू में न्यूनतम तापमान 9.5, कटरा में 8.0, बटोटे में माइनस 3.8, बेनिहाल में 0.2 और भद्रवाह में 1.6 दर्ज किया गया. 40 दिनों की भीषण ठंड का समय चिल्लई कलां 31 जनवरी को खत्म होगा. वहीं स्थानीय परंपरा के मुताबिक जम्मू में हर साल 13 जनवरी को मनाए जाने वाले लोहड़ी त्‍योहार से भीषण ठंड का समय खत्म हो जाता है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें