दिल्‍ली-NCR में गर्मी बढ़ने लगी है. लेकिन मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि Weather फिर बदलेगा और होली के पहले फिर कंपकंपाने वाली ठंड आएगी. 28 फरवरी से बर्फबारी का दौर शुरू होने का अनुमान है. इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में रुक-रुक कर बारिश होगी. पूर्वी उत्‍तर प्रदेश पर बना चक्रवाती क्षेत्र अब पूर्वी भारत की ओर बढ़ेगा. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बारिश बढ़ने की उम्मीद है. 24 घंटों में पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश होगी. अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर और सिक्किम में कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब से सबसे ज्‍यादा बारिश

Skymet Weather की रिपोर्ट के मुताबिक 28 फरवरी से 1 मार्च तक पंजाब के विभिन्न जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इन 3 दिनों के बीच गुरदासपुर, अमृतसर, तरण तारण, कपूरथला, लुधियाना, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब समेत कई जिलों में अच्छी बारिश भी हो सकती है.

उत्‍तर भारत का हाल

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर के राज्यों में 28 फरवरी से मौसम का मिजाज़ बदल सकता है. पश्चिम बंगाल, ओडीशा, बिहार और झारखंड में अगले दो दिन अच्‍छी बारिश होगी. कई इलाक़ों में ओला गिरने की भी संभावना है. पूर्वी भारत के अधिकांश इलाकों में हो रही बारिश की गतिविधियां कल भी बनी रह सकती हैं. हालांकि झारखंड और पूर्वी उत्तर में कल से मौसम शुष्क होने के आसार हैं.

गुजरात में सूखा रहेगा

रायपुर, दुर्ग, राजनंदगांव, मांडला और गोंडिया में बारिश जारी रहेगी. वहीं गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान का मौसम सूखा बना रहेगा. जबकि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडीशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश अभी जारी रहेगी. झारखंड और ओड़िशा में ओले गिरने के साथ-साथ बिजली गिरने के भी आसार हैं.

अलवर रहा सबसे ठंडा

बुधवार को देश के मैदानी भागों में सबसे ठंडा स्थान रहा राजस्थान का अलवर शहर रहा. जहां न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. टॉप टेन की सूची में राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के शहर भी शामिल हैं.