Fog in North India : बारिश और बर्फबारी के साथ समूचे उत्‍तर भारत को कोहरे की चादर ने घेर लिया है. दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को घना कोहरा छाए रहने से दिखना लगभग बंद सा हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को बारिश से हवा में नमी बढ़ी, जिससे दिल्ली के कई हिस्सों में ‘घना’ कोहरा छाया रहा. IMD ने बताया कि सफदरजंग वैधशाला ने सुबह दृश्यता 200 मीटर दर्ज की. पालम मौसम केन्द्र में घने कोहरे से दृश्यता 100 मीटर रह गई. दो दिन में ‘मध्यम से घना कोहरा’ छाए रहने का अनुमान है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘बेहद घना’, जब यह 51 से 200 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘घना’ होता है. वहीं दृश्यता जब 201 से 500 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘मध्यम’ होता है और जब दृश्यता 501 से 1,000 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘आंशिक’ होता है.

दिल्ली के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) की वजह से हल्की बारिश हुई और पारा कुछ डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Thunder Storm

सोमवार को हवा की दिशा उत्तरपश्चिम होने के साथ तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने का पूर्वानुमान है. यह हवा बर्फीले पश्चिमी हिमालय से मैदानी इलाकों की तरफ बह रही हैं. 

Air Quality बेहद खराब

रविवार को दिल्ली की Air Quality Index ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और हवा की गति अनुकूल रहने से इसमें सुधार की संभावना है. सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 351 दर्ज किया गया. वहीं शनिवार को 24 घंटे का AQI 356 और शुक्रवार को 295 रहा.

Gulmarg Ski resort

उधर, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रात भर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की गई. द्रास में तापमान शून्य से 17.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. 

सूखा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "इस हफ्ते के दौरान मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की उम्मीद है और रात में आसमान साफ रहने के कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान और गिरने की संभावना है.

Srinagar में पारा गिरा

श्रीनगर में रविवार को 0.1, पहलगाम में शून्य से 3.2 और गुलमर्ग में शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री, कारगिल में शून्य से 12.6 डिग्री नीचे और द्रास में शून्य से 17.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

1995 में जमा था Drass

द्रास में जनवरी 1995 में न्यूनतम तापमान शून्य से 60 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया था. जम्मू में न्यूनतम तापमान 9.2, कटरा में 9.5, बटोत में 1.8, बनिहाल में 2.0 और भदरवाह में शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Zee Business Live TV