मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मॉनसून मध्य प्रदेश के कई हिस्सों तक पहुंच चुका है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने 30 जून तक मौसम का अनुमान जारी किया है. इसके तहत जून के अंत तक पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश  और राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. 17 जून को पश्चिम बंगाल (West Bengal) , सिक्किम (Sikkim) , असम ( Assam) , मेघालय (Meghalaya) , मध्य महाराष्ट्रा (Central Maharashtra), पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh) , छत्तीसगढ (Chhattisgarh) , बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), ओडिशा (Odisha) , नागालैंड (Nagaland) , मणिपुर (Manipur), त्रिपुरा (Tripura) , अरुणांचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) , गुजरात (Gujarat) और कर्नाटक (Karnataka) के तटीय इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

मॉनसून की उत्तरी सीमा फिलहाल कांडला, अहमदाबाद, इंदौर, रायसेन, खजुराहो, फतेहपुर और बहराइच से होकर गुजर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान कोंकण तथा गोवा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने और अगले 2 दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना है.  

पूर्वी भारत में 17 से 19 जून, 2020 के दौरान इस क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है और अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग–अलग इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.  

अगले 5 दिनों के दौरान असम और मेघालय तथा त्रिपुरा और मिजोरम में व्यापक रूप से भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है तथा अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम असम और मेघालय के अलग–अलग क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 19 जून के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी और समीपवर्ती क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.  

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

दिल्ली में बुधवार को आसमान में बाद छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतमत तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.