Weather today: जुलाई का महीना शुरू हो गया है, लेकिन गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. देश की राजधानी दिल्ली की जनता उमस से काफी परेशान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD forecast) ने मंगलवार को कहा कि जून महीने में अत्यधिक बारिश हुई और जुलाई में भी अच्छी बारिश की संभावना है. IMD के मुताबिक, इस हफ्ते के आखिर तक दिल्ली में अच्छी बारिश होने की संभावना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा रहा तापमान

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. वहीं, यहां आर्द्रता का स्तर 57 से 84 फीसदी के बीच रही थी. आईएमडी ने दिल्ली में मानसून के सामान्य रहने का पूर्वानुमान जताया है लेकिन 25 जून को राष्ट्रीय राजधानी में मानसून के दस्तक देने के बाद भी जनता उमस से बेहाल हैं. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहा था. 

3 जुलाई से बदलेगा मौसम

IMD के मुताबिक, 3 जुलाई की रात से मौसम के मिजाज में बदलाव आएगा और 4 जुलाई से दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश होगी. यानी शुक्रवार रात से मौसम करवट लेगा. इसके बाद रविवार तक होने वाली बारिश उमस भरी गर्मी से कुछ राहत देगी.

इतना रहेगा आज तापमान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पिछले कई दिनों की तरह ही गुरुवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तो अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यूपी में भी बदलेगा मौसम

यूपी के भी कई इलाकों में मानसून अब कुछ हल्का पड़ गया है. मगर एक-दो दिन बाद इसके फिर से जोर पकड़ने की सम्भावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों में ही बारिश हुई है. लेकिन एक-दो दिन में यूपी वासियों को भी राहत की सांस मिलेगी.