दिल्‍ली-NCR समेत समूचे उत्‍तर भारत में मौसम (Weather Update today) का मिजाज अलग-अलग है. दिल्‍ली (Delhi), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) में जहां अच्‍छी धूप निकलने से तापमान में कमी आई है, वहीं उत्‍तर प्रदेश (UP), बिहार (Bihar) और अन्‍य राज्‍यों में बारिश और शीतलहर से गलन बढ़ी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही घना कोहरा छाने से ट्रेनों (Indian Railways) और फ्लाइटों (Flight) पर भी असर पड़ा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर तक दर्ज की गई. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के करीब 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पंजाब, हरियाणा में शीतलहर में कमी

पिछले कुछ दिनों से पारा में लगातार बढ़ोतरी के साथ पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को शीत लहर में कमी आई है, लेकिन कई हिस्सों में कोहरा पड़ना जारी है. IMD के अधिकारियों ने बताया कि 6 जनवरी से अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. तब तक पारे में लगातार बढ़ोतरी होगी, जिससे आगे ठंड से राहत मिल सकती है. हरियाणा का हिसार और पंजाब का फरीदकोट क्रमश: 3.8 और 3.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडे रहे.

उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार

उत्तर प्रदेश की राजधानी के आसपास के इलाके में मौसम साफ रहने की संभावना है. न्यूनतम पारे में कुछ बढ़ोतरी तो हुई है, पर ठंड से राहत मिलने के आसार अभी नहीं दिख रहे हैं. शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) कमजोर पड़ने के कारण मौसम का मिजाज सही होने लगा है. हालांकि अभी ठंड कम नहीं हुई है. कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि और बारिश के कारण ठंड अभी और बढ़ेगी.

बिहार में बादल, बूंदाबांदी के आसार

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के अंदर मौसम में किसी खास बदलाव से इनकार किया है. इस बीच राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में शुक्रवार की तुलना में शनिवार को मामूली कमी दर्ज की गई. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार को पटना में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया में 12.8 डिग्री, भागलपुर का 13.0 डिग्री तथा पूर्णिया का 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले एक-दो दिनों तक मौसम में किसी बदलाव की संभावना नहीं है. अगले दो से तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल आते-जाते रहेंगे. बीच-बीच में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होगी. इसके बाद बादल छटेंगे और तापमान गिरेगा.

मनाली में हल्की बर्फबारी

पर्यटन स्थल मनाली में ताजा बर्फबारी होने के साथ हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को शीतलहर और कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके अलावा शिमला जिले में कुछ स्थानों पर ताजा बर्फबारी देखी गई, जिससे पर्यटकों के चेहरे पर खुशी छा गई. बर्फीली हवाओं के कारण इस शहर के निवासियों को कड़ाके की ठंड का अनुभव हुआ और न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.