मानसून तेजी से वापस जा रहा है. बुधवार को बंगाल (West Bengal) की खाड़ी, ओडीशा (Odisha), छत्तीसगढ़, (Chhattisgarh), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तटीय इलाकों, तेलंगाना (Telangana) और मराठवाडा के कई हिसों से ये गुजर रहा है. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

 
इन राज्यों के लिए जारी किया गया यलो अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को कर्नाटक के तटीय इलाकों, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्ष्यद्वीप और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इन इलाकों में बारिश को देखते हुए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
 
बारिश के साथ आसमान में दिखेगी बिजली
रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बुधवार को भारी बारिश के साथ ही आसमान में बिजली भी देखी जाएगी. कुछ जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएं भी दखी जा सकती हैं.
 
दिल्ली में मौसम रहेगा सुहाना

दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम सुहाना ही रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. हवा में नमी रहेगी. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.