मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून गुजरात, दादर और नागर हवेली, महाराष्ट्र्र (Maharashtra) और मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), झारखंड (Jharkhand) और बिहार (Bihar) के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुका है. मानसून के पहुंचे से मुंबई (Mumbai)सहिम महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम वैज्ञानिकतों के मुताबिक मानसून काफी तेजी से आगे बढ़ रह है. अगले 24 घंटे में मानसून (Monsoon) मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों को कवर कर लेगा. वहीं बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में भी बारिश शुरू हो जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले तीन दिन होगी अच्छी बारिश

मौसम विभाग के के मुताबिक एक मानसून रेखा राजस्थान से होते हुए ओडिशा के तटीय इलाकों तक जा रही है इसके चलते अगले तीन से चार दिनों तक महाराष्ट्र्र गुजरात, मध्य और पूर्वी भारत में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी.

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 15 जून को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं गोवा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, मेघालय, झारखंड, ओडिशा, अंडमान निकोबार, अरुणांचल प्रदेश, नागालैंड, गुजरात और  कर्नाटक के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. वहीं कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.