दिल्‍ली-NCR समेत समूचे उत्‍तर भारत में 14 फरवरी से फिर ठंड बढ़ेगी. इसका कारण जम्मू-कश्मीर और Laddakh में भारी बर्फ़बारी, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक Uttarakhand सहित उत्तर भारत में दिन और रात का तापमान अभी दो दिन बढ़ेगा. 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात होगी जबकि Uttarakhand में मौसम शुष्क होगा. हालांकि एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD के मुताबिक हवा के पैटर्न में बदलाव का कारण जम्मू कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) है. पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पहुंचने से ठंडी हवाओं को रोक रहा है और अब गर्म हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी.

14 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल जाएगा जिससे ठंडी उत्तरी हवाओं का प्रवाह Delhi, हरियाणा, Punjab, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिर से शुरू हो सकता है.

उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में हुई भारी बर्फबारी के कारण अब भी देश के मध्य, उत्तरी और कुछ पूर्वी हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे और 5 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड किया जा रहा है. 

पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में छिटपुट बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड हुई. दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय तमिलनाडु में भी हल्की बारिश दर्ज की गई.

बुधवार को देश के मैदानी भागों में सबसे ठंडा स्थान Haryana का हिसार शहर रहा. जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. टॉप टेन की सूची में Punjab के अलावा, हरियाणा और मध्य प्रदेश के शहर शामिल हैं.

यहां होगी बर्फबारी

कारगिल, श्रीनगर, कुपवाड़ा, बारामूला, गुलमर्ग, कुलगाम, चंबा, लाहौल-स्पीति, सहित उत्तरी जम्मू कश्मीर, Ladakh और हिमाचल प्रदेश मे बारिश और बर्फबारी होगी. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, Uttarakhand के भी कुछ इलाकों में बारिश या हिमपात होने की संभावना है.

गुजरात में ठंड बढ़ी

Gujarat में पिछले कई दिनों से सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत के पहाड़ों से चलने वाली ठंडी हवाएँ अपना असर दिखा रही थीं जिससे तापमान सामान्य से नीचे चल रहा था. कुछ इलाकों में पारा 10 डिग्री से भी नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा था.

शुष्‍क रहेगा मौसम

पंजाब में अनुमान है कि सभी भागों में मौसम शुष्क रहेगा. 12 और 13 फरवरी को पंजाब के कुछ हिस्सों में दिन और रात का तापमान बढ़ेगा क्योंकि इसी दौरान पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर पर होगा जो ठंडी हवाओं को पंजाब में पहुंचने से रोकेगा.