दिल्‍ली-NCR में शनिवार और रविवार को अच्‍छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने इसकी संभावना जताई है. इससे आगामी दिनों में वायु गुणवत्ता सुधर सकती है. शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 132 संख्या के साथ मध्यम श्रेणी में रही. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र चालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग (SAFAR) के मुताबिक, शनिवार को भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश होगी. मध्य भारत में 25 मार्च से तेज़ बारिश हो सकती है. गुजरात और महाराष्ट्र के पश्चिमी हिस्सों और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश के संकेत हैं.

सफर ने कहा कि शनिवार को AQI में सुधार आ सकता है, जिससे वह मध्यम श्रेणी के निचले स्तर पर बना रह सकता है और रविवार को संतोषजनक श्रेणी में बना रह सकता है.

IMD ने कहा, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर जबकि केरल और तेलंगना में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. शेष दक्षिणी राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा.

छत्तीसगढ़ में रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी. पूर्वी मध्य प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभावित है. नागपुर, वर्धा समेत विदर्भ , मुंबई, पुणे, नाशिक, सूरत, इंदौर, उज्जैन में मौसम शुष्क रहेगा.

उत्तर पश्चिम भारत में सुबह के तापमान में कई स्थानों पर गिरावट दर्ज की गई जबकि पूर्वी तटीय भागों में सुबह के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

पिछले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के तटीय भागों, दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में मौसम गर्म बना रहा.

पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, असम, अरुणाचल प्रदेश, में कुछ स्थानों पर तेज़ हवाओं और गर्जना के साथ बारिश हुई.