पिछले कई दिनों से तेज गर्मी से झुलस रहे दिल्लीवासियों को जल्द ही राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्‍ली में 29 और 30 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान जारी किया है. IMD ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि बुधवार और गुरुवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश के चलते निचले इलाकों और सड़कों में पानी भर सकता है जिससे बिजली और पानी की सप्‍लाई प्रभावित हो सकती है.

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्‍ली-एनसीआर में 29 और 30 जुलाई की शाम को एक से दो बार भारी बारिश होगी.

दो दिन होगी झमाझम बारिश

IMD के रीजनल सेंटर प्रमुख कुलदीप श्रीवास्‍तव ने बताया कि मॉनसून (Monsoon) इस वक्‍त हिमालय के निचले इलाकों के करीब है. यह मंगलवार शाम से गुरुवार तक यह दिल्‍ली-एनसीआर के करीब रहेगा. इस दौरान अरब सागर से दक्षिण और बंगाल की गाड़ी से पूर्व की ओर हवाएं चलेंगी जिनसे मॉनसून हरियाणा, दिल्‍ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तर-पूर्वी राजस्‍थान पहुंचेगा. इस वजह से इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी अच्छी बारिश का अनुमान जारी किया है. 

Skymet Weather के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होगी. बिहार में लगातार बारिश होने से बाढ़ का प्रकोप और बढ़ सकता है. बुधवार से दिल्ली में अगले कई दिनों तक बारिश होती रहने की संभावना है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत (Skymet Weather) के मुताबिक, मॉनसून अब वापस दिल्ली के आसपास आ गया है. बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवा भी दिल्ली पहुंचने लगी हैं. इससे पूरे सप्ताह कभी हल्की तो कभी झमाझम बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं.