Weather Report: दिल्ली में रविवार दोपहर मौसम में अचानक बदलाव देखा गया था. आसमान में बादल छा गए और कुछ हिस्सों में बारिश ने पारे को नीचे ला दिया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को काफी राहत मिली. इसी के साथ दिल्लीवासियों के लिए सोमवार की सुबह खुशनुमा रही जहां न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा, देश के पश्चिमी हिमालय (Western Himalaya) क्षेत्र में 11 मई से 13 मई के बीच कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि इस दौरान उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों के कुछ हिस्‍सों में भी बारिश हो सकती है.

इस समय के लिए यह तापमान सामान्य की श्रेणी में आता है, रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में बारिश होने और ओले गिरने से लोगों को गर्मी के मौसम से थोड़ी राहत मिली. सोमवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में राष्ट्रीय राजधानी में 0.6 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई.

मौसम विज्ञानियों ने दिन में सामान्य तौर पर बादल छाये रहने और हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम ऐप के मुताबिक, तेज हवा के कारण कल शाम 5.30 बजे तक पारा गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर आ गया था.  न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें