Weather News: सर्दी ठीक से गई भी नहीं कि गर्मी ने बेहाल कर दिया. जी हां हम मौसम की बात कर रहे हैं जिसने अभी से सबको बेहाल कर दिया है. ये 15 सालों में सबसे गर्म फरवरी का महीना रहा. वहीं कश्मीर में ताजा बर्फबारी हुई है. लेकिन खास बात ये है कि यहां भी पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान सामान्य से 6 से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 सालों का सबसे गर्म फरवरी ! (Hottest February of 15 years!)

कई बार लोग नाराज होने पर कहते हैं कि तुम मौसम की तरह बदल रहे हो लेकिन मौसम इतनी तेजी से करवट लेगा इसका अंदाजा किसी को नहीं था. आमतौर पर फरवरी में दिल्ली में ठंड रहती है लेकिन इस साल फरवरी में ही गर्मी का अहसास हो रहा है. 23 फरवरी को तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया. सिर्फ राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई और शहर जैसे पटना, जयपुर में भी गर्मी लोगों को बेहाल करने लगी है.

महीने की शुरुआत से ही बढ़ने लगा तापमान (temperature rising from the beginning of the month)

हालात ये हैं कि लोगों ने अपने स्वेटर और जैकेट तक रख दिए हैं. रात में भले ही थोड़ी ठंड हो लेकिन दिन में सूरज का रूप देखकर लोग सहमे हुए हैं. कई लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं कि अगर अभी ये हाल है तो अप्रैल-मई में क्या होगा? ऐसा नहीं है कि फरवरी में अचानक गर्मी बढ़ गई. महीने की शुरुआत में ही तापमान बढ़ना शुरू हो गया था. मौसम बदलने से राजधानी में हवा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. जाहिर है गर्मी ने तो अभी ट्रेलर ही दिखाया है.

 

यहां गर्मी, वहां हुई बर्फबारी (Summer here, snowfall there)

कश्मीर में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई जिससे घाटी में शीतलहर जैसे हालात फिर से पैदा हो गए. पिछले सप्ताह यहां दिन का तापमान सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई है. उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा जिले के माछिल और जेड-गली इलाकों में एक फुट से ले कर 18 इंच तक बर्फबारी हुई. गुलमर्ग, बारामुला और सोनमर्ग में 7 इंच तक बर्फबारी हुई.

कश्मीर में भी सामान्य से ज्यादा तापमान ( temperature above normal in Kashmir)

श्रीनगर में शुक्रवार रात से बारिश हो रही है. शनिवार को यहां ओले गिरे और बर्फबारी हुई. बारिश और बर्फबारी के कारण दिन का तापमान कई डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन खास बात ये है कि यहां पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान सामान्य से 6 से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार की शाम से मौसम में सुधार हो सकता है.