देश में मौसम का मिजाज लगातार करवट ले रहा है. अब चिलचिलाती गर्मी से देशवासियों को कुछ राहत मिलेगी. मौसम विभाग (Weather Forecast) ने आने वाले 2-3 दिनों में भारत के दक्षिणी केरल तट पर बारिश की संभावना जताई है. साथ ही यूपी, बिहार, झारखंड के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की आशंका है. दिल्ली में भी हल्के बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना है. इसी के साथ आगामी पांच दिनों में केरल और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी बारिश की आशंका है. अगले 4 दिनों में जम्मू -कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है. 2-3 दिनों में उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के दूरदराज इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है.

इन हिस्सों में बढ़ सकता है तापमान 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की आशंका है. वहीं मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते दिनों बारिश और आंधी देखी गई है, लेकिन कई जिलों में अब तक बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग ने रविवार के दिन प्रदेश के उत्तरपूर्वी इलाकों जैसे कि रीवा, सिंगरौली और आसपास के कुछ इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

इन क्षेत्रों में मध्यम बारिश की संभावना 

वहीं पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण तटीय कर्नाटक में मध्यम बारिश की आशंका है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम हिमालय के कुछ हिस्सों में भी माध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान में अगले 24 घंटों में सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़ आदि के आसपास के इलाकों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. 30-40 किलोमीटर प्रति की रफ्तार के साथ धूल भरी आंधी की भी आशंका है. छत्तीसगड़ के कुछ इलाकों, गंगीय पश्चिम बंगाल और कोंकण गोवा में हल्की बारिश का अनुमान है. ओडिशा और तेलंगाना के एक-दो हिस्सों में भी हल्की बारिश की आशंका जताई गई है.