Check full weather forecast details: इन द‍िनों पूरे उत्‍तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. आने वाले दिनों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक देश के चार राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है. ये राज्य हैं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार और बृहस्पतिवार को दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. वहीं मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री तो अधिकतम पारा औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. साथ ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी ‘खराब’ श्रेणी में रही. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है जबकि अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

इस पूरे हफ्ते दिल्ली में छाया रह सकता है घना कोहरा

दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में ठंड, कोहरे के बीच बारिश होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है. आईएमडी ने इस पूरे हफ्ते दिल्ली में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 जनरवरी को घना कोहरा छाया रहेगा. बुधवार को अधिकतम तापमान करीब 19 और न्यूनतम पारा करीब 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के 24 घंटे के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुलेटिन के मुताबिक, शाम चार बजे राष्ट्रीय राजधानी की हवा की गुणवत्ता 224 थी जो ‘खराब’ श्रेणी में आती है. दिल्ली से सटे चार शहरों में वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर की रही. उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्यूआई 192 व गाज़ियाबाद में 186 रहा जबकि हरियाणा के फरीदाबाद में यह 196 और गुड़गांव में 175 दर्ज किया गया.