Delhi-NCR में दो दिनो से भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. बारिश को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के स्कूल आठवीं तक बंद करने का आदेश दिया गया है. गुड़गांव डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आज लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में आज स्कूल बंद रहेंगे.  नोएडा समेत यूपी के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल भारी बारिश को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इनमें नोएडा, लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर, सीतापुर, बहराइच जैसे जिले शामिल हैं. 70 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज मौसम विभाग ने गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में भी भारी बारिश की चेतावनी है. बीते 24 घंटे में पूरी दिल्ली में 70 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्‍ली के साथ-साथ पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में आज सर्वाधिक बारिश होगी. विभाग के अनुसार, कल भी बारिश के आसार हैं. 25 सितंबर तक दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान है. दो-तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक तेज बारिश की संभावना है. साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आज बारिश के जारी रहने का अनुमान है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी बारिश के आसार हैं. इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, और पूर्वी मध्य प्रदेश बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में अगले दो दिनों तक गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान है. सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, शेष उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं.