राजधानी दिल्‍ली-एनसीआर समेत पूरे उत्‍तर भारत में इन दिनों ठंड का बुरा हाल है. कोहरे और ठंड के चलते ठिठुरन बढ़ गई है. सर्दी से बचने के लिए जहां घरों में हीटर का इस्‍तेमाल किया जा रहा है, वहीं सड़कों पर लोग अलाव जलाकर ताप रहे है. वहीं घने कोहरे के चलते आवागमन पर भी सीधा असर पड़ रहा है. हर दिन कई फ्लाइट और ट्रेन देरी से चल रही हैं. इन हालातों के बीच IMD ने भी दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में भीषण सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्‍ली में 11 जनवरी से 17 जनवरी का हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्‍ली-एनसीआर में 11 जनवरी की सुबह हल्का कोहरा रहा, लेकिन गलन और ठिठुरन जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अभी दिल्‍ली-एनसीआर में सर्दी और कोहरे का सिलसिला कुछ दिन और जारी रहेगा. IMD के अनुसार 11 जनवरी को न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 15 डिग्री तक रहने की उम्‍मीद है. वहीं 12 जनवरी को न्‍यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री और हल्‍का कोहरा रहने की संभावना है. 13 जनवरी को हल्‍का कोहरा और  न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री रह सकता है. 14 जनवरी को कोहरा थोड़ा ज्‍यादा होगा और न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री तक जा सकता है.

15 जनवरी यानी मकर संक्रान्ति के दिन भी कोहरा ज्‍यादा रहने की उम्‍मीद है और  न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं 16 और 17 जनवरी की सुबह भी कोहरा छाए रहने और तापमान न्‍यूनतम तापमान 8  डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री रह सकता है.

24 ट्रेनें लेट

सर्दी के चलते आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. सड़कों पर गाड़‍ियों की रफ्तार थम गई है, वहीं कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इंडियन रेलवे की ओर से 24 ट्रेनों की सूची जारी की गई है, जो दिल्‍ली से देरी से चल रही हैं. यहां देख लें उनके नाम और घर से निकलने से पहले इनका रनिंग स्‍टेटस जरूर देख लें.