Weather Update: देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में कुछ हर ऐसे हैं, जहां हल्की बोछार हो रही है. वहीं कई राज्यों में हो रही भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं क्या हैं राज्यों का हाल.

मध्य प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ रीवा,शहडोल,जबलपुर,सागर, इंदौर,उज्जैन,ग्वालियर और चंबल संभाग के जिले में बारिश की संभावना है. खरगोन,बुराहनपुर,सीधी,सिंगरौली, अनूपपुर में गरज-चमक के साथ हो सकती है. वहीं, छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश हो सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आज आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं. सुबह हल्की धूप है. मौसम विभाग के अनुसार, आज हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में पिछले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना रहा. दिल्ली में शनिवार सुबह बादल छाए रहे और राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

ओडिशा में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

मौसम विभाग ने ओडिशा के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. यहां अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने रविवार को कटक, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, गंजम, गजपति, कालाहांडी, केंद्रपाड़ा और कंधमाल जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को तटीय और दक्षिणी ओडिशा में 65-115 मिलीमीटर की भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है.

मंगलवार और बुधवार को कई जिलों में 116-204 मिलीमीटर मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है. मछुआरों को मंगलवार को गहरे समुद्र वाले इलाकों में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है. मछुआरों को 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा की गति के साथ संभावित तूफानी मौसम के कारण अगले दो दिनों तक ओडिशा तट से बाहर निकलने से बचने के लिए भी कहा गया है.