Water taxi: मुंबई से नवी मुंबई का सफर अब और आसान हो गया है. दोनों शहरों के बीच आप वाटर टैक्सी से सफर कर सकेंगे. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज (17 फरवरी, 2022) इस सेवा का उदघाटन किया. यह सर्विस 3 मुख्य रूट पर शुरू की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला रूट- साउथ मुंबई से बेलापुर

इसमें यात्री साउथ मुंबई से बेलापुर का सफर कर सकेंगे. इस रूट में बेलापुर, नेरुल, जवाहर लाल नेहरू पोर्ट (JNPT), एलिफेंटा शामिल हैं.        

दूसरा रूट- बेलापुर से एलिफेंटा 

इसमें पैसेंजर्स डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल (Ferry Wharf) से जवाहर लाल नेहरू पोर्ट (JNPT), एलिफेंटा से नेरूल का सफर तय कर सकेंगे.

तीसरा रूट- बेलापुर से जवाहर लाल नेहरू पोर्ट (JNPT) 

इसमें पैसेंजर्स डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल (Ferry Wharf) से बेलापुर, नेरूल का सफर तय कर सकेंगे. आपको बता दें कि हर स्टॉप पर 10 मिनट का हाल्ट दिया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

10 से 50 लोगों के बैठने की क्षमता

वाटर टैक्सी में 10 से 50 लोगों की बैठने की क्षमता है. इससे मुंबई से नवी मुंबई का सफर सिर्फ 50 मिनट में पूरा हो जाएगा. जबकि पहले 1.30 से 2 घंटे का समय लगता था. इसका शुरुआती किराया करीब 750 रुपये होगा. वहीं टिकट की बुकिंग ऑनलाइन होगी.

निजी कंपनियों को जिम्मा

इसको चलाने का जिम्मा निजी कंपनियों को दिया गया है. 11 हजार रुपया खर्च कर इसका मंथली पास लिया जा सकता है. वहीं ग्रुप बुकिंग में करीब 15 फीसदी की छूट दी जाएगी. इसका अधिकतम किराया 1200 रुपये जबकि कटरमैन के लिए किराया 290 रुपये तय किया गया है. इसमें सुरक्षा का भी व‍िशेष ध्यान रखा गया है. हर शख्स को लाइफ जैकेट दी जाएगी. वाटर टैक्सी 50 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसमें हमेशा सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे.