अगर आप PM नरेंद्र मोदी के साथ तस्‍वीर खिंचवाने की तमन्‍ना रखते हैं तो आपकी यह ख्‍वाहिश तुरंत पूरी हो सकती है. एक कंपनी ने आधुनिक तकनीक से ये मुमकिन किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए गुजरात के गांधीनगर शहर में 3-3 बूथ महात्मा मंदिर में लगाए गए हैं, जहां पर वाइब्रंट गुजरात (Vibrant Gujarat) समिट चल रहा है. अब तक हजारों लोगो ने पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवा भी लिया है.

निजी कंपनी की कर्मचारी सुनीता ने बताया कि यह AR नाम की तकनीक है. इससे हम मोदीजी के साथ लोगों की तस्वीर दे रहे हैं. लोगों की इतनी भीड़ है की हमारे 3 बूथ भी कम पड़ रहे हैं. हजारों लोग इसका फायदा उठा चुके हैं. हम मेल से मोदीजी की तस्वीर लोगों को भेज देते हैं.

पीएम के साथ फोटो खिंचवाने वाले सुभाष ने बताया कि प्रधानमंत्री से वैसे तो प्रोटोकॉल के तहत ही मिल सकते हैं, लेकिन यहां उनके साथ फोटो खिंचवाने का मौका जरूर मिला. अगर आपको भी मोदी जी के साथ फोटो खिंचवानी है तो रविवार रात तक आप यहां आकर फोटो ले सकते हैं.