VIP number auctioned in Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) के लोगों को महंगी गाड़ियां खरीदने के साथ वीआईपी नंबर लेने का भी शौक है. राज्य के आरटीओ ऑफिस की तरफ से नए नंबर की सीरीज जारी करने के बाद वीआईपी नंबरों की नीलामी की जाती है. इस बार महंगी गाड़ियों के मुकाबले वीआईपी नंबर ज्यादा पैसों में नीलाम हुए हैं. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, देहरादून में 0001 वीआईपी नंबर (0001 VIP number) 7 लाख 66 हजार रुपए में नीलाम हुआ है. साथ ही 0007 के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए की बोली लगी है. 

किस नंबर के लिए कितनी लगी बोली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि राज्य गठन के बाद पहली बार गाड़ियों के वीआईपी नंबर के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है. परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को वीआईपी नंबरों की नीलामी की गई वीआईपी नंबरों (VIP number) की बोली में 0001 से 0009 तक की बोली लगाई गई इसमें 0001 के लिए 7,66,000 रुपए, 0002 के लिए 35 हजार रुपए, 0003 के लिए 25 हजार रुपए, 0004 के लिए 26 हजार रुपए, 0005 के लिए 25 हजार रुपए की बोली लगी.

स्पेशल नंबर माना जाने वाला 0007 के लिए एक लाख 11 हजार रुपए की बोली लगी. 0008 नवंबर के लिए 39 हजार रुपए दांव पर लगाए गए 0009 के लिए 63 हजार रुपए की बोली लगाई गई.

परिवहन विभाग की आय में हो रहा इजाफा 

आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि इससे पहले वीआईपी नंबर एक (0001 VIP number auction in dehradun) के लिए अधिकतम बोली 5 लाख रुपए लगाई गई थी. इससे पहले ऑनलाइन नीलामी की व्यवस्था नहीं होने पर वीआईपी नंबरों के आवंटन को लेकर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठते थे लेकिन जब से नंबरों के आवंटन को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई है, माहौल बदल गया है. न सिर्फ नीलामी में अधिक से अधिक वाहन स्वामी हिस्सा लेते हैं, बल्कि परिवहन विभाग की आय में साल दर साल इजाफा हो रहा है.