Vijay Mallya: बैंकों से करोड़ों रुपये का गबन कर देश छोड़कर भागे विजय माल्या (Vijay Mallya) को एक और झटका लगा है. भारतीय स्टेट बैंक ( SBI) के नेतृत्व में देश में बैंकों का एक समूह तीन वित्तीय कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने और किंगफिशर से 6200 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली करने जा रहा है. विजय माल्या पर बैंकों का 9000 करोड़ और उसका ब्याज बकाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 जून को बेचे जाएंगे शेयर 

यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड और मैकडॉवेल होल्डिंग्स लिमिटेड में माल्या के शेयर 23 जून को ब्लॉक डील में बेचे जाएंगे. माल्या (Vijay Mallya) के मालिकाना हर वाली किंगफिशर एयरलाइंस अक्टूबर 2012 से बंद हैं. माल्या को 2019 में लोन डिफॉल्ट और बैंक फ्रॉड के मामले में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है. वह अभी भारत में अपने प्रत्यर्पण से बचने लिए ब्रिटिश अदालत में मुकदमा लड़ रहा है. 

मार्च 2016 से फरार है माल्या

अगर माल्या के शेयर्स की बिक्री होती है तो यह बैंकों की किंगफिशर विजय माल्या मामले में पहली बड़ी रिकवरी होगी. किंगफिशर को दिया गया लोन 2012 के अंत में नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) बन गया था. माल्या ने मार्च 2016 में देश छोड़ा था. उस पर 17 बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है. 

निगरानी में होगी शेयर्स की बिक्री

खबरों के मुताबिक शेयर्स की बिक्री बेंगलुरु के डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल (DRT) की निगरानी में होगी, जिसने रिकवरी ऑफिसर को 6203 करोड़ रुपये के लोन की रिकवरी के लिए शेयर्स बेचने के लिए ऑथराइज्ड किया है. अगर ब्लॉक डील के तहत शेयर्स की बिक्री नहीं हो पाती तो बैंक ब्लक या रिटेल के जरिए से शेयर्स बेच सकते हैं. किंगफिशर को लोन देने वाले बैंकों में एसबीआई के अलावा पीएनबी, IDBI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, फेडरल बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं.     

23 जून को रिकवरी ऑफिसर यूनाइटेड ब्रेवरीज के 4.13 करोड़, यूनाइटेड स्पिरिट के 25.02 लाख और मैक्डोनॉल्ड होल्डिंग्स के 22 लाख शेयर ब्लॉक डील के तहत बेचेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक अगर ब्लॉक डील के तहत शेयरों की बिक्री नहीं हुई तो इसे 24 जून से बल्क या रिटेल मोड के जरिए इन्हें बेचा जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.