Ruturaj Gaikwad smashes Third century in Vijay Hazare Trophy: आईपीएल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बल्ले से लगातार रनों की बौछार कर रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने तीन शतक जड़ दिए हैं. केरल के खिलाफ (Kerala vs Maharashtra) मैच के दौरान शनिवार को गायकवाड़ ने तीसरा शतक जड़ा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपने बल्ले का दम पहले ही दिखा चुके ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी का हर कोई कायल हो रहा है. इस युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा से सभी को हैरान करने का काम किया है. ऋतुराज गायकवाड़ की धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण ही महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है.  गायकवाड़अपनी बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींच रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए हो सकती है टीम में एंट्री

साउथ अफ्रीका दौरे (India vs South Africa) पर टीम इंडिया को तीन वनडे खेलने हैं. वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान भी होना है. ऐसे में जिस फॉर्म में ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा समय में हैं उन्हें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह टीम में जगह दी जा सकती है. धवन के लिए अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी कुछ खास नहीं गुजरा है. वह तीनों ही मुकाबलों में बड़े स्कोर नहीं कर सके हैं. ऐसे में धवन की जगह युवा बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है. 

चेन्नई ने गायकवाड़ को किया है रिटेन

ऋतुराज गायवाड़ को आईपीएल 2022 (IPL 2022)के लिए सीएसके (CSK) ने रिटेन किया है. आईपीएल 2022 में वह एक बार फिर सीएसके के लिए बल्ले से रनों की बरसात करते दिखाई देंगे. रैना, उथप्पा और रायडू जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम ने गायकवाड़ पर भरोसा दिखाया है. माराष्ट्र के कप्तान गायकवाड़ ने मध्यप्रदेश के खिलाफ पिछले मैच में 136 रन बनाये थे .जबकि केरल के खिलाफ उन्होंने 124 रनों की पारी खेली है.