दुनिया का कोई भी क्रिकटर जो नहीं कर सका वह इस भारतीय गेंदबाज ने कर दिखाया, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रचा इतिहास
Akshay Karnewar World Record latest news in hindi: इन दिनों महाराष्ट्र (Maharashtra) के विदर्भ (Vidarbha) के स्पिनर अक्षय कर्णेवार (Akshay Karnewar) सुर्खियों में बने हुए हैं.
Akshay Karnewar World Record latest news in hindi: सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy Tournament) का आगाज हो चुका है. भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर इस लीग में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करने का काम कर रहे हैं. इन दिनों महाराष्ट्र (Maharashtra) के विदर्भ (Vidarbha) के स्पिनर अक्षय कर्णेवार (Akshay Karnewar) सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने काम ही ऐसा किया है कि चारों ओर उनकी चर्चाएं हो रही है.
दरअसल, विदर्भ (Vidarbha) के स्पिनर अक्षय कर्णेवार (Akshay Karnewar) मणिपुर के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में बिना कोई रन खर्चे दो विकेट झटकने का कारनामा किया. इससे पहले इस तरह का कारनामा टी-20 फॉर्मेट में कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका था. लिहाजा अक्षय कर्णेवार (Akshay Karnewar) यह रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के साथ-साथ दुनिया के पहले गेंदबाज बन चुके हैं. ऑलराउंडर अक्षय कर्णेवार के इस प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईपीएल ऑक्शन में भी मिल सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
आईपीएल ऑक्शन में मिल सकती है मोटी रकम
आईपीएल ऑक्शन में इस गेंदबाज पर फ्रेंचाइजी बड़ी बोल लगा सकती है. वरुण चक्रवर्ती और कृष्णप्पा गौतम जैसे गेंदबाज को भी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy Tournament) से ही पहचान मिली थी. जिसके बाद ऑक्शन में उन पर करोड़ों की बोली लगाई गई थी. वहीं अगर मैच की बात करें तो विदर्भ ने मणिपुर को प्लेट ग्रुप मैच में 167 रन से हराकर रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
विदर्भ को मिली 167 रन से बड़ी जीत
गत चैम्पियन विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 222 रन बनाने के बाद मणिपुर की पारी को 16.3 ओवर में 55 रन पर समेट दिया. इस बड़ी जीत से टीम के नेट रन रेट में +4.537 का सुधार हुआ. विदर्भ प्लेट ग्रुप में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है, नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय से उसके चार अधिक अंक हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे बड़े अंतर (रनों के मुताबिक) से जीत का रिकार्ड आंध्र के नाम है जिसने 2019 में नागालैंड के खिलाफ 179 रन से जीत दर्ज की थी.