Vibrant Gujarat Global Summit 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 का उद्घाटन करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार (22 नवंबर, 2021) को ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन "आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत" की थीम पर किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग और खान) राजीव गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि इसमें ग्लोबल ट्रेड शो और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों पर एक राउंड टेबल आयोजित किया जाएगा. उद्घाटन के दिन पीएम मोदी की अध्यक्षता में लगभग 15 रूसी राज्यपालों के साथ एक बैठक भी होगी.

आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत है थीम

गांधीनगर में गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि "दसवें वाइब्रेंट गुजरात का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी 2022 को करेंगे...मुख्यमंत्री (भूपेंद्र पटेल) ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस वाइब्रेंट कार्यक्रम का आयोजन करने का फैसला किया है. 10वें VGGS की थीम है. आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत". उन्होंने कहा कि आगामी वीजीजीएस में 'गति शक्ति' योजना, 'आत्मनिर्भर भारत' और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना आदि जैसी केंद्रीय योजनाओं के से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 

"गति शक्ति योजना" पर कार्यक्रम

गुप्ता ने कहा कि तैयारियों के लिए कम समय के बावजूद आगामी शिखर सम्मेलन पिछले सम्मेलन की तरह या उससे भी बड़ा होगा. 11 जनवरी को केंद्र की "गति शक्ति योजना" पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे कि इस योजना से गुजरात को इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश के क्षेत्र में कैसे फायदा होगा. इसमें केंद्र सरकार के विभाग शिरकत करेंगे. 12 जनवरी को प्रोडक्शन लिंक्ड इन्वेस्टमेंट (PLI) योजनाओं पर फोकस के साथ 'मेक इन इंडिया' विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा घोषित विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम 13 योजनाओं पर चर्चा की जाएगी.

रोड शो का भी होगा आयोजन 

इस बात पर चर्चा की जाएगी की इन योजनाओं से गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी, हाइड्रोजन, बैटरी स्टोरेज के साथ-साथ दवाइयों, टेक्सटाइल आदि के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को मजबूत करने में कैसे मदद मिलेगी. वीजीजीएस के तीसरे और समापन दिन होने वाले कार्यक्रमों में टेक्नोलॉजी पर फोकस किया जाएगा. 11 जनवरी को व्यापार मेले के दौरान MSMEs पर केंद्रित एक सम्मेलन और रोड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों एमएसएमई के भाग लेने की उम्मीद है.

प्री-वाइब्रेंट कार्यक्रम की भी तैयारी

कम से कम दस प्री-वाइब्रेंट कार्यक्रम जिनमें एक ट्रेड फेयर और इंटरनेशनल लेवल के सेमिनार और वर्कशॉप होंगे. इनमें टेक्सटाइल, स्वास्थ्य, शिक्षा और निर्यात इत्यादि पर चर्चा की जाएगी. इस बात पर भी चर्चा होगी कि केंद्र की नीतियों से गुजरात और देश का कैसे संतुलित औद्योगिक विकास होगा. ये कार्यक्रम 1 दिसंबर से 9 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे. राजीव गुप्ता ने कहा कि प्री-वाइब्रेंट कार्यक्रमों में शुरुआत में आई-क्रिएट का यूनिकॉर्न अपनी तरह का अनूठा आयोजन होगा, जो कभी और कहीं आयोजित नहीं किया गया था. 

25,000 करोड़ रुपये के MoU पर हुए साइन

गुजरात सरकार ने ''वाइब्रेंट गुजरात'' के तहत लगभग 25,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश को आकर्षित करने वाले कई एमओयू पर भी साइन किया है. सम्मेलन के लिए आयोजित होने वाले MoU पर साइन करने वाले कार्यक्रमों की एक सीरीज में 19 कंपनियों ने गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में 24,185 करोड़ रुपये का निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाली कंपनियों में इंडो एशिया कॉपर लिमिटेड भी शामिल है. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजद थे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें