देश में अब तक कोरोना (Coronavirus) की 25 करोड़ डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की तरफ से दी गई रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कुल 31 लाख दी जा चुकी हैं. साथ ही 18 से 44 साल के बीच वाले 4  करोड़ 7 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वैक्सीनेशन प्रक्रिया लगातार चल रही है और आगे भी इसी तरह चलती रहेगी. मंत्रालय की ओर से जारी ये आंकड़े आज शाम 7 बजे तक के हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन डोज दी गईं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी तक कोरोना एंटी वैक्सीन (Anti Corona Vaccine) की कुल 25 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. टीकाकरण अभियान के 148 वें दिन को वैक्सीन की कुल 31 लाख डोज दी गईं. इनमें से 28, 48 से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली और 4 लाख से अधिक को दूसरी डोज दी गईं. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 उम्र वाले 4  करोड़ 7 लाख से अधिक लाभार्थियों को पहली डोज जबकि इस आयु वर्ग के 72,279 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

देशभर में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण (Third Stage Of Vaccination) की शुरुआत के बाद से 18-44 आयु वर्ग के कुल मिलाकर, 3.79 करोड़ लोगों को पहली और 5,58,862 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में से प्रत्येक ने 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें