Vaccination drive record crosses 80.43 crore: देश में कोरोना पर रोक-थाम लगाने के लिए लगातार वैक्सीनेशन प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में तमाम लोग वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. रिपोर्ट में सामने आए आंकड़ो के मुताबिक अब तक देश वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) में नंबर वन का दर्जा छू चुका है. जी हां अब तक पूरे देश में 80.43 करोड़ वैक्सीन डोज (vaccine doses) दी जा चुकी हैं. फिलहाल देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 30,773 केसेस रजिस्टर्ड हुए हैं. यानी की टोटल मिलकार एक्टिव केसेस अभी 0.99 पर्सेंट हैं, यानी कि 3,32,158 केसेस हैं. अब तक 97.68 पर्सेंट लोग ठीक हो चुके हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें बीते 24 घंटे के अंदर अब तक 38,945 लोग ठीक हो चुके हैं. (Covid19 Cases today) पूरा मामला देखा जाएगा, तो अब तक टोटल रिकवरी रेट 3,26,71,167 तक दर्ज हो चुका है. हफ्ते के हिसाब से रिपोर्ट देखें तो 86 दिनों में 3 फीसदी से कम 2,04 पर्सेंट की केसेस सामने आए हैं. (Latest Corona Cases) वहीं पिछले 20 दिनों की रिपोर्ट देखें, तो 3 फीसदी में 1.97 पर्सेंट केसेस ही सामने आए हैं. अब तक 55.23 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन

बता दें PM नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) पर शुक्रवार को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन (Record Vaccination) का लक्ष्य रखा गया था. इसके तहत 17 सितंबर को टीकाकरण का आंकड़ा चौथी बार एक करोड़ के आंकड़े को पार गया. इसके साथ-साथ यह पहला मौका था जब रिकॉर्ड 2 करोड़ से ज्यादा टीके दिये जा चुके थे. Cowin पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में 17 सितंबर की शाम पांच बजकर 27 मिनट तक 2,03,68,343 खुराकें दी गई थी. देश में अब तक कुल 80.43 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि यह आंकड़ा ढाई करोड़ के पार पहुंच जाएगा.

पिछले आंकड़ों ने भी छुआ रिकॉर्ड

देश में 6 सितंबर, 31 अगस्त, 27 अगस्त को एक करोड़ से अधिक Vaccinate Dose दी गई थीं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने गुरुवार को कहा था कि जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली है, ऐसे अपनों को, परिजनों को और समाज के सभी तबकों को 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर टीका लगवाकर, उनको जन्मदिन का गिफ्ट दिया जाए. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देश भर में अपनी यूनिट्स से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण (Corona Vaccination record) कराने में मदद करने को कहा है. रिपोर्ट के अनुसार, टीकाकरण की यही रफ्तार बरकरार रही तो शाम तक आंकड़ा 2.5 करोड़ तक पहुंच सकता है.