कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से ठीक हो रहे लोगों के वैक्सीनेशन के लिए नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन (NEGVAC) ने कुछ समय पहले सिफारिश की थी. अब इन सिफारिशों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union health ministry) द्वारा मंजूरी मिल गई है. साथ ही इसे राज्यों/यूनियन टेरीटरीज (States/UT's) को भेज दिया गया है. दरअसल जो लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और वो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, तो अब उनका 3 महीने तक के लिए वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) स्थगित कर दिया जाएगा. इसका मतलब ये की कोरोना से ठीक हुए लोग 3 महीने तक वैक्सीनेशन नहीं करा पाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना का खतरा (Risk of corona even after vaccination)

जानकारी के अनुसार जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन  (Corona Vaccination) की पहली डोज लग चुकी है और उन्हें कोरोना हो गया है, तो वो दूसरा डोज तभी ले सकेंगे, जब तक 3 महीने पूरे नहीं हो जाते. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रालय (Health Minister) ने जारी किया है कि कोरोना से ठीक हुए लोगों और वैक्सीन की डोज़ पाने वाले लोग ब्लड डोनेट तभी कर पाएंगे, जब उनकी 14 दिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 

अन्य बीमारी वाले लोगों के लिए भी वैक्सीन स्थगित (Vaccine suspended for people with other illnesses)

दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Minister) ने ये भी सुनिश्चित किया है कि जो लोग कोरोना के अलावा किसी और बीमारी के चलते अस्पताल में एडमिट हुए हैं या फिर ICU में. ऐसे लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन प्रक्रिया को 4 से 8 हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया गया है. साथ ही जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो, वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वो टीका ले सकते हैं.

14 दिन तक ब्लड डोनेट नहीं करना है (Do not donate blood for 14 days)

मंत्रालय ने ये भी जारी किया है कि, जो लोग कोरोना की गिरफ्त में आए थे और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है या फिर जिन लोगों ने वैक्सीन की डोज ली है, तो वो लोग भी 14 दिन तक के लिए ब्लड डोनेट नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा जिन महिलाओं की हाल ही में डिलीवरी हुई है और वो अपने बच्चे को फीडिंग करवाती है, तो उनके वैक्सीनेशन पर फिलहाल चर्चा चल रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें