Uttar Pradesh में Corona की स्थिति बिगड़ने के बाद अब योगी आदित्‍यनाथ सरकार सख्‍त कदम उठाने जा रही है. इसमें Sunday को Weekend Lockdown से लेकर Face Mask न पहनने पर भारी जुर्माना वसूला जाएगा. इस दौरान केवल जरूरी कामकाज के लिए लोगों को आवाजाही की इजाजत होगी. CM Yogi Aadityanath ने शुक्रवार को समीक्षा के बाद जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी का आदेश

- प्रदेश सरकार हरेक नागरिक के जीवन और जीविका की सुरक्षा चाहती है. Covid के कारण लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं. भरण/पोषण भत्ता के पात्र लोगों की सूची अपडेट कर ली जाए. सरकार जल्द ही इन्हें राहत रकम देगी. अंत्योदय सहित दूसरीी योजनाओं के अंतर्गत राशन बांटने की व्यवस्था की समीक्षा की जाए. सरकार सभी जरूरतमंदों को राशन और भरण-पोषण भत्ता उपलब्ध कराएगी.

विधायक निधि

- कोविड की रोकथाम से संबधी कार्यों में बीते साल विधायक निधि मददगार बनी थी. इस साल भी कोविड केयर फंड की नियमावली के अनुरूप विधायकों की निधि का कोविड प्रबंधन में ली जा सकती है.

Panchayat Election

- पंचायत चुनावों का पहला चरण शांतिपूर्ण रहा. जिन क्षेत्रों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई है, इसमें जिम्‍मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

Face Mask पर जुर्माना

- प्रदेश में सभी के लिए मास्क (face mask) लगाना जरूरी है. पहली बार मास्क के बिना पकड़े जाने पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाए. अगर दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा जाए तो 10 गुना अधिक जुर्माना लगाया जाना चाहिए.

यहां बनेंगे Covid अस्‍पताल 

- कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी जैसे ज्‍यादा संक्रमण दर वाले सभी 10 जिलों में व्यवस्था और सुदृढ़ करने की जरूरत है. स्थानीय जरूरतों के मुताबिक नए कोविड हॉस्पिटल बनाए जाएं. बेड्स बढ़ाए जाएं. निजी हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित किया जाए. प्रयागराज में यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में तब्‍दील किया जाए.

Ambulance Service

- 108 की आधी एम्बुलेंस केवल कोविड मरीजों के लिए रखीं जाएं. इस काम में कतई देरी न हो. होम आइसोलेशन के मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए. एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम कम से कम हो. ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सकीय जरूरतों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. किसी प्रकार की जरूरत होने पर तत्काल शासन को अवगत कराएं.

धन की कोई कमी नहीं

- कोविड प्रबंधन से जुड़े कामों के लिए धन की कोई कमी नहीं है. सभी जनपदों में क्वारन्टीन सेंटर चलें. क्वारन्टीन सेंटरों में जरूरी चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ भोजन और सोने की समुचित व्यवस्था हो. संक्रमण प्रसार को न्यूनतम रखने से यह अत्यन्त जरूरी है कि कंटेनमेंट जोन के प्राविधानों को सख्ती से लागू किया जाए.

लापरवाही पड़ेगी भारी

- कोरोना संक्रमण की दर में बढ़ोतरी हो रही है. थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. अतः पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भरपूर इस्‍तेमाल करते हुए लोगों को जागरूक किया जाए. निगरानी समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. सार्वजनिक स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क पूरी तरह सक्रिय रहें.सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य करें. इंफोर्समेंट की कार्रवाई भी की जाए.

हर दिन टेस्‍ट

- प्रदेश में हर दिन सवा 2 लाख से अधिक कोविड टेस्ट हो रहे हैं. इसे और विस्तार दिए जाने की जरूरत है. कोविड से लड़ाई में टेस्टिंग अत्यंत महत्वपूर्ण हथियार है. अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों व लोगों के लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तथा बस स्टेशनों पर रैपिड एन्टीजन टेस्ट की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें