उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने अनलॉक-4.0 (Unlock 4.0) में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) को खत्म करने का ऐलान किया है. अब केवल रविवार को ही बाजार बंद रहेंगे. शनिवार को बाजार सामान्य दिन की तरह खुलेंगे. इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने बाजारों को 12 घंटे खुलने की भी मंजूरी दे दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अब बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खुलेंगे. प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बंदी सिर्फ रविवार के दिन कराई जाएगी. 

बता दें कि मंगलवार को लखनऊ में हुई हाई लेवल कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अनलॉक को लेकर कई बड़े फैसले लिए.

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सरकार के इस फैसले के बाद हफ्ते में 6 दिन लोगों को बाहर निकलने की छूट होगी. सरकार ने स्कूल-कॉलेज इस महीने बंद रखने का फैसला किया है. 21 सितम्बर से कन्टेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्र में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र शिक्षकों से परामर्श के लिए स्कूल-कालेज जा सकेंगे. स्कूलों में 50 फीसदी  शिक्षक व कर्मचारियों को ऑनलाइन परामर्श के लिए बुलाया जा सकता है. 

रविवार को लॉकडाउन

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में रविवार के दिन पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा. लोगों के बिना जरूरी काम के बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

7 सितंबर से मेट्रो ट्रेन सर्विस

प्रदेश सरकार ने 7 सितंबर से राज्य में मेट्रो ट्रेन सर्विस शुरू करने का भी फैसला किया है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) कुमार केशव ने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में मेट्रो ट्रेन सर्विस सोमवार से फिर से शुरू हो जाएगी. 

ये बंद रहेंगे

प्रदेश में सभी सिनेमाहाल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, सभागार और इस तरह के अन्य स्थान बंद रहेंगे. 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, एक से अधिक बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घरों के अंदर ही रहेंगे.