Lockdown in Uttar Pradesh:कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है. सोमवार 10 मई सुबह 7 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Noida) को लगा दिया गया है. ऐसे में कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर जरुरी काम के लिए ई-पास  लेकर जाना जरूरी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करें अप्लाई (How to apply for an E-Pass?)

ई-पास के आवेदन के लिए rahat.up.nic.in/epass वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. साथ ही ई-पास को अप्लाई करने के लिए आधार (Aadhaar), पैन कार्ड (Pan Card) और जीएसटी (GST) से जुड़े पेपर्स का होना बेहद जरूरी है. इस साइट पर सभी

लोग ई-पास ही नहीं इंस्टीट्यूशनल पास के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. 

साथ ही किसी भी ऑर्गेनाइजेशन के 5 कर्मचारी इस पास के लिए अप्लाई कर सकेंगे. बता दें शासन द्वारा इस आवेदन को देखा जाएगा, जिसकी मंजूरी मिलने के बाद एक एसएमएस द्वारा ऑनलाइन पास का लिंक मिल सकेगा.

पास कब तक रहेगा मान्य (E-Pass Valid Till Date)

इस पास की वैलिडिटी केवल इसी लॉकडाउन के दौरान रहेगी. वहीं एक पास ही पूरे दिन में एक बार इस्तेमाल किया जा सकेगा. जिले के अंदर इस पास की वैलिडिटी दो दिन तक के लिए मान्य होगी.

कब तक रहेगा लॉकडाउन (How long lockdown will last in UP?)

कोरोना कर्फ्यू को शुक्रवार शाम 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 7 बजे तक के लिए लागू किया गया है. इससे पहले 3 मई को 48 घंटे के लिए लगाया गया था, जिसे बढ़ाकर 6 मई की सुबह 7 बजे तक रखा गया था.

आपको बता दें कोरोना कर्फ्यू को कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की वजह से लगाया गया है. इस दौरान सभी जरूरतमंद सेवाएं और वैक्सीनेशन ड्राइव का सिलसिला जारी रहेगा. इसी बीच वायरस को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए 75 जिलों में लगातार सैनिटाइजेशन का काम चलता रहेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.