केंद्र सरकार ने पटरी दुकानदरों के लिए खास लोन की योजना का ऐलान किया है. इस पैकेज के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने रेहडी और पटरी दुकानदारों को 10 हजार का लोन देने का ऐलान किया है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि रेहडी और पटरी दुकानदारों के लिए ऐसी जगह चिन्हित की जाए जहां वो आसानी से कारोबार कर सकें. साथ ही इस बात का भी ध्यान देने के लिए कहा गया है कि पटरी दुकानदारों के चलते कहीं भी यातायात प्रभावित न हो. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने दिया ये तोहफा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 1 जून 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में रेहडी और पटरी दुकानदारों के लिए बड़ी लोन योजना का ऐलान किया गया . शहरी विकास मंत्रालय की मदद से इस योजना को चलाया जाएगा. इस योजना के तहत रेहडी और पटरी दुकानदारों को 10 हजार रुपये का लोन दिया जाएगा. ये लोन दुकानदार महीने की किश्तों में लौटा सकते हैं.

50 लाख दुकानदारों को मिलेगा फायदा 

सरकार के इस ऐलान से 50 लाख रेहड़ी और पटरी दुकानदारों को फायदा मिलेगा. समय से लोन लौटाने वाले रेहड़ी और पटरी दुकानारों को ब्याज पर सब्सीडी दी जाएगी. समय पर लोन चुकाने वाले रेहड़ी और पटरी दुकानदारों को 7 फीसदी ब्याज की सब्सीडी दी जाएगी. इस योजना का फायदा फल और सब्जी का ठेला लगाने वाले, पान की दुकान, नाई, मोची, छोटी किताब की दुकानें, सहित अन्य छोटे मोटे दुकानदारों को मिलेगा.  

 

सरकार चलाएगी जागरूकता अभियान  

इस योजना का फायदा ज्यादा से ज्यादा रेहड़ी पटरी दुकानदारों को मिल सके इसके लिए सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी. इस कार्यक्रम के जरिए ये लोन कैसे मिलेगा, कहां मिलेगा और क्या शर्तें होंगी इस बारे में रेहड़ी और पटरी दुकानदारों को बताया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

जल्द ही मोबाइल ऐप और पोर्टल शुरू होगा 

जागरूकता के लिए सरकार की ओर से एक मोबाइल ऐप और पोर्टल भी बनाया गया है. इसके जरिए भी रेहड़ी और पटरी दुकानदार इस योजना के बारे में जान सकेंगे. ये स्कीम लम्बे समय के लिए चलाई जाएगी.