रिपोर्ट : ANI

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM Yogi Aadityanath इस समय मुंबई में हैं. वह यहां Uttar Pradesh mein :#FilmCity और दूसरे इन्‍वेस्‍टमेंट को न्‍योता देने आए हैं. उन्‍होंने इस दौरान कई बॉलीवुड एक्‍टर से बात की है. इस मुद्दे पर शिवसेना उबल गई है.

उसके नेता संजय राउत (#sanjayraut) ने कहा कि मुंबई के 5 स्टार कमरे में बैठे हैं, अक्षय कुमार भी बैठे हैं. मुंबई की फिल्म सिटी यहां से ले जाने की कोई बात करता है-मज़ाक है क्या..बहुत पुरानी है. नोएडा में फिल्म सिटी उसका क्या हाल है. फिल्म सिटी देश के कई हिस्सों में है - कर्नाटक बंगाल साउथ में हैं. क्या योगी जी सभी राज्यों में जाकर बात करने वाले हैं...या सिर्फ उनका मतलब मुंबई से है.

बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार ने मुलाकात की थी. मंगलवार को दोनों के बीच बैठक हुई. इसमें अक्षय कुमार ने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में CM योगी को बताया. अक्षय कुमार ने राम-सेतु फिल्म (Ram Setu film) के बारे में बताया तो CM योगी ने उन्हें अयोध्या (Ayodhya) में शूटिंग के लिए निमंत्रण दे दिया. इसके बाद CM योगी की सिंगर कैलाश खेर से भी मुलाकात हुई. आज 50 अन्य कलाकार और बॉलीवुड के दिग्गज सीएम से मुलाकात करेंगे.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) से मुलाकात की. योगी आदित्यनाथ मुंबई में हैं और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उनके साथ अपनी आगामी फिल्म 'राम सेतु' पर चर्चा की. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मंगलवार रात मुंबई के ट्राइडेंट होटल में रात के खाने पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) बुधवार को मुंबई में कई फिल्मी हस्तियों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने सामाजिक संदेश के साथ फिल्में बनाने की अक्षय के प्रयासों की सराहना की.

वहीं अभिनेता ने भी उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी सराहना की. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने राज्य में कई फिल्मों की शूटिंग की है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) ने अभिनेता को उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने के प्रस्ताव के बारे में भी बताया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) ने सितंबर में नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने की एक महत्वाकांक्षी योजना का अनावरण किया था और फिल्म बिरादरी को फिल्म निर्माण के लिए राज्य में आने के लिए एक खुली पेशकश की थी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में सुभाष घई, बोनी कपूर, राजकुमार संतोषी, सुधीर मिश्रा, रमेश सिप्पी, तिग्मांशु धूलिया, मधुर भंडारकर, उमेश शुक्ला, टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार, पेन स्टूडियो के जयंतीलाल गडा और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर सहित कई फिल्म निर्माता शामिल हैं.