Road Tax: उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट में परिवहन विभाग की ओर से एक ऐसा प्रस्ताव पास हुआ है, जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को बड़ा फायदा मिलने वाला है. कैबिनेट में रोड टैक्स को लेकर एक प्रस्ताव पास किया गया है, जिसमें रोड टैक्स में छूट के लिए 4 राज्यों के बीच करार हुआ है. इस करार के तहत अब यूपी से एनसीआर में जाने पर गाड़ी वालों को रोड टैक्स नहीं देना पड़ेगा. योगी सरकार ने यूपी से एनसीआर में एंट्री करने पर रोड टैक्स को खत्म कर दिया है, जिससे लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. 

इन गाड़ियों को नहीं देना होगा टैक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी सरकार की ओर से पास किए गए प्रस्ताव के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से एनसीआर (Delhi-NCR) में जाने वाली गाड़ियों जैसे- स्कूल वैन, कैब, एम्बुलेंस जैसे वाहनों पर नहीं टैक्स नहीं लगेगा. अभी तक एनसीआर से रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को हर दिन अलग से रोड टैक्स देना होता था. 

इन 4 राज्यों के बीच हुआ करार

यूपी कैबिनेट में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के बीच करार हुआ है. जिसके बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से आने वाले लोगों को अलग से रोड टैक्स नहीं देना होगा. कैब, निजा गाड़ी के साथ-साथ स्कूल बसों को भी इस टैक्स छूट का फायदा दिया गया है. 

राजस्व में आएगी 12 करोड़ की कमी

बैठक के बाद परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस फैसले के बाद से सरकार के राजस्व में 12 करोड़ रुपए की कमी आएगी लेकिन इससे आम जनता को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस नुकसान की भरपाई सरकार दूसरे स्रोतों से पूरा करेगी. बता दें कि कैबिनेट बैठक ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.