भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 से लड़ाई लड़ रही है. इस लड़ाई में दुनिया के सबसे ताकतवर  देश अमेरिका ने भारत से मदद मांगी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)की बीच शनिवार शाम फोन पर बात हुई. इस बातचीत में कोरोना से सामूहिक रूप से लड़ने पर चर्चा की गई. इस बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए भारत से मदद मांगी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह किया. हाइड्रोक्लोक्वीन टैबलेट का इस्तेमाल कोरोना के मरीजों के इलाज में किया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रंप ने कहा मैं भी लुंगा दवा 

कोरोना वायरस टास्क फोर्स से जुड़ी प्रेस ब्रीफिंग में ट्रंप ने मोदी के साथ हुई बातचीत के बारे में बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, 'आज मैंने पीएम मोदी के साथ फोन पर बातचीत की और  रोके गए Hydroxychloroquine टैबलेट की खेप को जल्द से जल्द भेजने का अनुरोध किया है. पीएम मोदी से Hydroxychloroquine टैबलेट भेजने के बारे में हुई बातचीत की जानकारी देते हुए ट्रंप ने कहा कि वो भी इस टैबलेट का सेवन करेंगे. उन्होंने कहा, मैं भी इसे ले सकता हूं, इसके लिए मुझे अपने डॉक्टर्स से बात करनी होगी. 

भारत  से जल्द दवा भेजने का अनुरोध किया 

ट्रंप ने आगे कहा, 'भारत बड़े पैमाने पर इस दवा का उत्पादन करता है. उन्हें अपने लोगों के लिए भी इसकी जरूरत पड़ेगी. वहां की जनसंख्या 1 अरब से ज्यादा है. मैंने उनसे कहा है कि अगर वो हमारे ऑर्डर को भेज दें तो मैं आभारी रहूंगा. उधर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच भी बातचीत की खबर है. दोनों के बीच बातचीत में कोरोना वायरस लड़ने पर चर्चा हुई.

पीएम मोदी ने कही ये बात 

अमेरिकी राष्ट्रपति से हुई बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा था कि 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलिफोन पर विस्तार से चर्चा हुई है. हमारी चर्चा अच्छी रही और हम कोरोना वायरस के खिलाफ भारत-अमेरिका साझीदारी की पूर्ण ताकत का इस्तेमाल करने पर सहमत हुए.

 

 

अमेरिका में तीन लाख से अधिक मरीज 

अमेरिका में इस समय कोरोना वायरस महामारी भयानक तौर पर फैल चुकी है. अब तक अमेरिका में लगभग 3,01,902 नागरिक इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 8,175 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही अमेरिका में कोरोना के लगभग 3,949 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 1,023 लोगों की मौत की खबर भी है.