अगर आपने उत्तर प्रदेश के किसी शहर से बस के दिल्ली जाने की टिकट बुक कराई है तो एक बार अपनी बुकिंग का स्टेटस जरूर चेक कर लें.  उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (national capital Delhi) जाने वाले अपने सभी बसों की सर्विस को सस्पेंड करने का फैसला किया है. बस सेवाओं के बंद होने (closure of bus services) ओर अन्य वैकल्पिक रास्तों पर भीड़ के चलते राष्ट्रीय राजधानी के करीब के क्षेत्रों के यात्रियों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्री बुकिंग बंद की गई Pre booking closed

आधिकारिक प्रवक्ता (official spokesperson) ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के लिए एसी बसों की भी सभी प्री-बुकिंग (pre-bookings of AC buses) रद्द कर दी गई हैं, UPSRTC उन बुकिंगों का किराया वापस कर देगा. यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों ने कहा कि विरोध समाप्त होने के बाद बस सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी. राज्य परिवहन निगम आगरा से दिल्ली के (Agra to Delhi) लिए रोज कम से कम 60 बसों को चलाता है.

बस ड्राइवरों ने कही ये बात Bus drivers said this

 बस ड्राइवरों (bus drivers) से मिली प्रतिक्रिया के बाद अब इसे अपनी सेवाओं को बंद करना पड़ा है. यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक (regional manager) मनोज कुमार (Manoj Kumar) के अनुसार, अब दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन करना जोखिम भरा है. उन्होंने कहा, "हम नहीं चाहते कि यात्री परेशान हों क्योंकि दिल्ली जाने वाले मुख्य रास्तों (routes going to Delhi) के साथ-साथ वैकल्पिक रास्ते (alternative routes) भी बंद हो गए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

यात्रियों को हो रही दिक्कत Passengers are facing problems

शादी के सीजन के दौरान बस सेवाओं के बंद (closure of bus services) होने से यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है. एक यात्री ने कहा, "हम दिल्ली जाने के लिए प्राइवेट टैक्सियां (private taxis) ले रहे हैं और उन्होंने अपने किराए भी बढ़ा दिये हैं. आगरा जाने वाले दैनिक यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.