UP School Closed Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के स्कूलों को एक दिन बंद रखने का फैसला किया है. यह फैसला  ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जी के आयोजन को देखते हुए लिया गया है. इस दिन बंद रहेंगे स्कूल जिला शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर बताया है कि 22 सितंबर को जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे. यह आदेश क्लास 1 से 12 तक के लिए सभी स्कूलों में लागू रहेगा. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में हजारों की संख्या में लोग आएंगे इसको देखते हुए ये फैसला लिया गया.

इन जगहों के बंद रहेंगे स्कूल आपको बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी समेत पूरे गौतम नगर बुद्ध जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे. 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा. वहीं 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी रेस का आयोजन किया जाएगा. इंटरनेशनल ट्रेड शो को देखते हुए नोएडा पुलिस ने धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है.