UP Board Exam 2021 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कल यानी शुक्रवार 15 जनवरी से UP Board Exam 2021 के लिए प्री-बोर्ड की परीक्षा (UP Pre Board Exam) आयोजित करेगा. प्री-बोर्ड परीक्षा राज्य भर में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए 25 जनवरी, 2021 तक आयोजित की जाएगी. लगभग 56 लाख छात्रों के प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए और फिर बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2021) में शामिल होने की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं में कुल 56,03,813 परीक्षा फॉर्म राज्य बोर्ड (UP Board) को मिले हैं. बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन विंडो 5 जनवरी, 2021 को बंद कर दी गई थी. 

30 जनवरी तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन (Evaluation of answer sheets by 30 January)

जिला स्कूल निरीक्षक के अनुसार Board Exam Date Sheet संबंधित स्कूलों द्वारा जारी की जाएगी. स्कूलों को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए 30 जनवरी, 2021 तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन (Evaluation) पूरा करना होगा. मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी स्कूलों को जिला टॉपरों के नाम जिला स्कूल निरीक्षक कार्यालय को देने होंगे. UP Board Exam 2021 अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है. उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने कहा है कि कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए परीक्षा की तारीख राज्य में आगामी पंचायत चुनाव की तारीखों पर निर्भर करेगी.

56 लाख से ज्यादा आवेदन (Over 56 lakh applications)

इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं में कुल 56,03,813 परीक्षा फॉर्म राज्य बोर्ड (UP Board) को प्राप्त हुए हैं. इसमें से कक्षा 12वीं के छात्रों द्वारा 29,94,312 आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं और कक्षा 10वीं के छात्रों द्वारा 26,09,501 आवेदन जमा किए गए हैं. बोर्ड (UP Board) परीक्षाओं के लिए आवेदन विंडो 5 जनवरी, 2021 को बंद कर दी गई थी. 

छात्राओं की संख्या में वृद्धि (Increase in number of girl students)

इस साल भी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 13,20,290 छात्राओं ने अप्लाई किया है और कक्षा 10वीं परीक्षाओं के लिए 11,35,730 छात्राओं ने अप्लाई किया है. कक्षा 12वीं के लिए कुल 16,74,022 लड़कों ने और कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के लिए 14,73,771 लड़कों ने आवेदन किया है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें