Center of Excellence in Potato: योगी आदित्यनाथ सरकार पूर्वी उत्तर प्रदेश में आलू की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए कुशीनगर में आलू उत्कृष्टता केंद्र की शुरुआत करेगी. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि, सरकार पूर्वी उत्तर प्रदेश में आलू की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रभावशाली कदम उठाने जा रही है. इसी के तहत कुशीनगर के कसया इलाके में आलू एक्सीलेंस सेंटर की शुरुआत की जाएगी. इसका लाभ किसानों को मिलेगा और उत्पादन बढ़ने के साथ ही उनकी आय भी बढ़ेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100 दिन की कार्ययोजना में शामिल

उन्होंने बताया कि इस केंद्र के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास जल्द किया जाएगा. इसे सरकार ने अपनी 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया है. इससे किसानों को हाई क्वालिटी का बीज आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इस सेंटर में आलू की क्वालिटी, इंडस्ट्रियल यूज के लिए बेहतर किस्म और नई प्रजातियों की खोज और उन्नत बीज को लेकर रिसर्च किया जाएगा. साथ ही आलू के फसल में लगने वाली बीमारियों से बचाने के लिए योजनाएं भी बनाई जा सकेंगी.

इसके साथ ही आलू उत्कृष्टता केंद्र में किसानों को आलू की खेती की नई तकनीक के बारे में जानकारी मिल सकेगी. साथ ही समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन होगा, जिसमें कृषि विशेषज्ञ से किसान अपनी समस्या पर चर्चा कर सकेंगे और उसका समाधान प्राप्त कर सकेंगे.