Power Crisis latest news in hindi: कोयला की कमी (Coal Shortage In India) को लेकर इन दिनों देश में चर्चाओं का माहौल गर्म है. हर तरफ से कोयला की कमी की वजह से बिजली संकट (Power Cut) पैदा होने की खबरें सामने आ रही है. सरकार लगातार इस मुद्दे को लेकर अपनी तरफ से बयान भी जारी कर रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेटर लिखकर इस मामले को गंभीरता से लेने की गुजारिश भी की थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोयला की कमी (Coal Shortage In India) से होने वाली परेशानियों को लेकर बिजली अधिकारियों के साथ बैठक की. सोमवार को हुई इस बैठक में सीएम योगी ने कई बातों पर जोर दिया. बिजली संकट (Power Crisis) को लेकर सीएम योगी ने भरोसा जताया कि राज्य में गांव हो या शहर रात में बिजली नहीं कटेगी. लोगों को रात में बिजली भरपूर मात्रा में प्राप्त होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

सीएम योगी ने दिया राज्य में लगातार बिजली सप्लाई का भरोसा 

सीएम योगी ने इस बैठक में कहा कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए उठाएं हर जरुरी कदम.ओवरबिलिंग, फेक बिलिंग पर सीएम सख्त, बोले  एजेंसी के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर. प्रदेश में अनवरत बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर खरीदे अतिरिक्त बिजली. प्रदेश में विजिलेंस की टीम अनावश्यक किसी भी उपभोगता को परेशान न करें. साथ ही प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू करें ओटीएस स्कीम. सीएम योगी ने गलत मीटर रीडिंग बनाने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की बात भी कही. 

ऊर्जा मंत्री ने बिजली संकट पर कही थी यह बात

इससे पहले ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और BSES, टाटा पावर के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मामले पर चर्चा की थी. बैठक में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दिल्ली में जरूरत के मुताबिक बिजली सप्लाई हो रही है और वो आगे भी जारी रहेगी. बता दें कि लोगों के बीच ऐसे मैसेज आ रहे थे जिसमें कहा जा रहा था कि 4 से 7 तक घंटे तक बिजली आपूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.