Coronavirus mahamari के कारण CBSE के रिजल्‍ट 15 जुलाई 2020 को आएंगे. इस बीच, यूपी बोर्ड के रिजल्‍ट की तारीख भी साफ हो गई है. यूपी सरकार इसे 27 जून 2020 को जारी करेगी. रिजल्‍ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी होंगे. बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक डिप्‍टी CM डॉ. दिनेश शर्मा इसे शनिवार को जारी कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे देखें रिजल्‍ट

UP board exam results 2020 की 10वीं और 12वीं के एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टुडेंट रिजल्ट जारी होने के बाद अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

बोर्ड इस बार डिजिटल हस्ताक्षरित ई-मार्कशीट जारी कर सकता है. 99 साल में बोर्ड में ऐसा पहली बार होगा. बोर्ड आधिकारियों ने कहा कि इस साल हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड वेबसाइट पर छात्रों के लिए सचिव डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देगा. छात्रों को ऑनलाइन जारी मार्कशीट आगे की कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए वैध होगी. बाद में स्कूलों के जरिए छात्रों को उपलब्ध मार्कशीट की हार्डकॉपी बनाने की योजना बनाई है. upmsp.edu.in पर छात्र अपना रोल नंबर डालकर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

16 लाख बैठे हाईस्‍कूल परीक्षा में

डिप्‍टी CM डॉ. दिनेश शर्मा की मानें हाईस्कूल-इंटर की परीक्षा में कुल 56 लाख 11 हजार 72 स्‍टुडेंट रजिस्‍टर हुए थे. इनमें हाईस्कूल के 30 लाख 24 हजार 632 और इंटर में 25 लाख 86 हजार 4 सौ 40 ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था. हाईस्कूल परीक्षा में 16,62,334 छात्र और 13,62,298 छात्राएं और इंटर में 14,64,604 छात्र और 11,21,836 छात्राएं शामिल हुए.

Zee Business Live TV

UP board exam results 2020 पेपर में हाईस्कूल की 1 करोड़ 80 लाख 9 हजार 863 और इंटर की 1 करोड़ 29 लाख 41 हजार 714 कुल मिलाकर 3 करोड़ 9 लाख 61 हजार 577 कॉपियों की जांच के लिए 1,46,755 टीचर नियुक्त किए गए थे.