UP Board Exam 2021 Date: उत्तर प्रदेश के लाखों छात्र अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी में जोर-शोर से लगे हैं. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख अब सामने आ गई है. हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने उत्तर प्रदेश में होने वाली पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) की वजह से UP Board Exam 2021 को स्थगित कर दिया और नई तारीख का ऐलान किया है. यूपी बोर्ड (UP Board) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रिवाइज्ड डेटशीट (UP Board Exam 2021 Date Sheet) भी जारी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं अब 8 मई, 2021 से शुरू होंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां चेक कर सकते हैं डेटशीट (You can check the datasheet here)

बोर्ड परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स जो परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे सीधे इस लिंक https://upmsp.edu.in/Downloads/time_table पर क्लिक कर नई डेटशीट चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में अब 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 8 मई से शुरू होगी और 25 मई 2021 को खत्म हो जाएगी.

परीक्षा का समय  (UP Board Exam 2021 time)

उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (UP Board 10th, 12th Exam 2021) दो पालियों में होंगी. पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और फिर दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. 10वीं की बोर्ड परीक्षा (UP Board 10th Exam 2021) में कुल 2994312 परीक्षार्थी शामिल होंगे और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (UP Board 12th Exam 2021) के लिए करीब 2609501 छात्र शामिल होंगे.

परीक्षा की तैयारी है भरपूर (Exam preparation is going on)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा को लेकर जोरदार तैयारियां हो रही हैं. खबर के मुताबिक, जिम्मेदार टीचर्स और मैनेजमेंट को जारी किए गए यूपी बोर्ड के नोटिस में केंद्रों पर बिना किसी नकल की परीक्षा आयोजित करने का सख्त निर्देश दिए गए हैं. परीक्षाओं को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए बोर्ड ने राज्य भर में 7505 परीक्षकों की नियुक्ति भी की है. परीक्षा के दोनों चरणों के लिए कुल 18 जोन बनाए गए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.