UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले 31 जनवरी को राज्य में वर्चुअल रैली करेंगे. प्रधानमंत्री की यह रैली उत्तर प्रदेश के पांच जिलों शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, गौतमबुद्ध नगर (दादरी/जेवर) को कवर करेगी और इसमें 21 विधानसभाएं शामिल होंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

चुनाव आयोग (election commission) के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए 98 मंडलों और 21 विधानसभाओं को कवर करते हुए 100 स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को सुनने की व्यवस्था की गई है.

ये व्यवस्था होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस वर्चुअल रैली में 50,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. इसमें प्रत्येक स्थान पर 500 लोगों की मौजूदगी होगी. लोगों को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनाने के लिए इन स्थानों पर एलईडी स्क्रीन और कैंपेन वैन भेजी जाएंगी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

10 लाख लोगों तक पहुंचेगा संदेश

भारतीय जनता पार्टी (BJP) फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सहित अपने सभी प्लेटफार्मों का उपयोग बड़े पैमाने पर करने वाली है, जिससे इन 21 विधानसभाओं में करीब 10 लाख से अधिक लोगों तक प्रधानमंत्री का संबोधन पहुंचाया जा सके.

विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का भाजपा के लिए यह पहला संबोधन होगा.

सात चरण में होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश राज्य में सात चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को और आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.