NIPUN Bharat Scheme: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने अपना एक ऑडियो बयान जारी किया है. इस बयान में 12वीं के छात्रों को लेकर कई बातों का जिक्र किया गया है. नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमरैसी स्कीम (NIPUN Bharat Scheme) को लॉन्च करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई 12वीं बोर्ड (CBSE Class 12 Board Exam 2021) के  स्कूली छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, वह अगस्त में एग्जाम दे सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूली शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और संस्थानों के प्रमुख ने निपुण भारत योजना (NIPUN Bharat Scheme) कार्यक्रम में मौजूद थे. इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने नई शिक्षा नीति पर भी बात की. उन्होंने नई शिक्षा नीति में सरकार ने आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर विशेष जोर दिया है. निपुण भारत योजना (NIPUN Bharat Scheme)  लॉन्च करते हुए शिक्षा मंत्री ने एक शॉट वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें