Union budget 2022-23: राज्य सभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा (Dr Subhash Chandra) ने देश के आम बजट पर प्रतिक्रिया दी है. सुभाष चंद्रा ने बजट को समावेशी और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बताया है. उन्होंने कहा है कि इकॉनमी को लेकर 25 साल की जो रूपरेखा दिखाने की पेशकश की गई है वो एक सराहनीय कदम है. डॉ चंद्रा ने आगे कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों के लिए रोड मैप तैयार हो गया है. यहां और भी बहुत सारी चीजें हैं जिन पर ध्यान देने की ज़रूरत है. 

चीन से कर सकते हैं मुकाबला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ चंद्रा ने बताया कि बजट के प्रावधान और लक्ष्यों पर सही तरह से आगे बढ़ा जाएगा तो हम चाइना से ठीक से मुकाबला कर सकते हैं. जिस तरह चीन ने हर प्रकार से अपना 25-30 वर्ष का रोडमैप बनाया है. तो मैं कहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिशा में अद्भुत और बड़ा काम किया है. राज्यसभा सांसद डॉ चंद्रा ने आगे कहा कि आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और डिप्लोमेसी समेत हर तरह की बातें अगर सही तरीके से लागू हो जाएं तो हम चीन से मुकाबला कर सकते हैं.

देखने को मिलेंगे "दूरगामी परिणाम"

मंगलवार को पेश किए गए बजट में अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों से जुड़े एक सपने को भी साकार करने की कोशिश की है. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार आईएलआर (ILR) के तहत 30 नदियों को आपस में जोड़ने का काम करेगी. इस फैसले से जुड़े एक सवाल के जवाब में डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि सरकार के इन फैसलों के नतीजे हमें बाद में देखने को मिलेंगे. उन्होंने बताया कि बजट स्पीच में करीब 40-50 प्रोजेक्ट डिफाइन किए गए हैं जिनके ऊपर काम होगा और दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जवानों पर ध्यान दे रही सरकार

रक्षा बजट में बढ़ौतरी को लेकर सुभाष चंद्रा ने कहा कि सिर्फ बजट से हमारे सुरक्षा बल बहुत ज्यादा मुस्तैद रहते हैं, लेकिन पहले ऐसा कुछ नहीं होता था, लेकिन अब उनको सभी चीजें मुहैया की जा रही हैं.  20 साल पहले जवानों से जब हम बात करते थे तो बता चलता था कि ठंड में उनकी उंगलियां गल जाया करती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं. इस सब के अलावा प्रधानमंत्री उनके साथ सेलिब्रेशन करते हैं. पीएम मोदी उनके साथ तीज त्योहार मनाते हैं, उसका भी बहुत फायदा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सियासी दखल नाम की इसमें कोई चीज नहीं है.

देश और समाज को आगे बढ़ाने के नजरिये से कर रहे काम

डॉ चंद्रा ने बताया कि पीएम मोदी के सम्मान को लेकर कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी का आदर तो पहले भी करता था लेकिन आज और भी मेरे मन में श्रद्धा निकली है. इसकी वजह बताते हुए डॉ चंद्रा ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ सियासी नजरिये से ही काम नहीं कर रहे हैं बल्कि देश और समाज को आगे बढ़ाने के नज़रिये से भी काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने बजट को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से की बात 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 फरवरी को बजट 2022-23 को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से बात की. इस वर्चुअल संवाद में पीएम मोदी ने बजट की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की. पीएम ने कहा कि यह बजट देश को आधुनिकता की तरफ ले जाने वाला है. उन्होंने कहा कि फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बहुत ही खूबसूरती से बजट के पहलुओं को पेश किया. राज्यसभा सांसद और जी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्रा भी अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में इस दौरान मौजूद थे.