Union Budget 2022-23: निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट है. वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार नारी सक्श्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है. महिलाओं के लिए तीन नौ योजानाएं शुरू की जाएंगी. वित्त मंत्री ने कहा कि लाभ देने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं जैसी योजानाओं को नया रूप दिया  है. इसके साथ ही बताया कि 2 लाख आंगनवाड़ी को सक्षम आंगनवाड़ी में अपग्रेड किया जाएगा. महिलाओं और बच्चों के विकास को ध्यान में रखते हुए तीन योजनाएं शुरू की गई हैं. बाल स्वास्थ्य में सुधार के लिए 2 लाख आंगनवाड़ियों को बेहतर बनाया जाएगा. इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग के लिए राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

क्या रहा खास

बजट में महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय को 2022-23 के 25,172.28 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं जो कि पिछले फाइनेंशियल के मुकाबले 3 फीसदी ज्यादा है.

मिशन शक्ति और महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए चलाई गई योजना के लिए राशि बीते साल से बढ़ा कर 3,184 करोड़ रुपए आवंटित की गई है.

मिशन वात्सल्य के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में आवंटित राशि 1,472 करोड़ है जो कि 2021-22 में 900 करोड़ थी. ऑटोनोमस (स्वायत्त) बॉडीज जैसे कि सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्सेज एजेंसी (CARA), नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) और नेशनल कमीशन फॉर वुमन के लिए 152 करोड़ रुपए राशि का आवंटन किया गया.