Unacademy lays off: एडटेक प्लेटफॉर्म अनएकेडमी ने अपने 600 स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी का कुल वर्कफोर्स 6000 के आसपास है. अनएकेडमी ने शुक्रवार को कहा कि उसका ध्यान इसे लाभदायक कंपनी बनाने पर है. कंपनी ने कहा कि उसने अपने स्टाफ के साथ चर्चा की और फिर वो कांट्रैक्ट के मुताबिक अलग हो गए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

"कई आकलनों के आधार पर, कर्मचारियों, ठेकेदारों और शिक्षकों की भूमिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया गया और फिर ये फैसला लिया गया, जैसा कि बड़े संस्थानों में होता रहता है," कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यह लेआउट उसी प्रक्रिया का परिणाम है. कंपनी ने कहा कि उसने इस बात को एनश्योर किया कि निकाले जाने वाले स्टाफ को सही पैकेज मिले.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

2010 में हुई थी शुरुआत 

2010 में यूट्यूब चैनल के रूप में शुरू किया गया अनएकेडमी 60,000 रजिस्टर्ड टीचर्स और 62 मिलियन से ज्यादा छात्र-छात्राओं के नेटवर्क का एक बड़ा शिक्षण प्लेटफॉर्म है. 10,000 शहरों में विद्यार्थियों को 14 भारतीय भाषाओं में शिक्षा मुहैया करने के साथ अनएकेडमी ग्रुप में ग्राफी, रिलेवेल और कोडसेफ जैसी कंपनी शामिल है.

"हम अपने मुख्य टेस्ट-प्रेप को लेकर काफी उत्साहित हैं, खास कर रिलेवल, प्रेपलैडर और ग्राफी को लेकर. हमारा टेस्ट-प्रेप व्यवसाय 50 प्रतिशत से ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है और हमारा ईबीआईटीडीए प्रतिशत भी बेहतर हो रहा है." कंपनी के प्रवक्ता ने कहा. अभी रिलेवेल प्लेटफॉर्म पर 1.8 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं.