यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) ने एक अहम निर्देश जारी किया है. UIDAI का कहना है कि आधार कार्ड (Aadhaar card) के चक्कर में किसी को भी वैक्सीन (Vaccine), मैडिसिन (Medicine) और अस्पताल संबंधित कामों के लिए मना नहीं किया जाएगा. दरअसल ये फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि कुछ लोगों का कहना है की उनके पास आधार कार्ड (Aadhaar card) ना होने के चलते उन्हें वैक्सीनेशन और जरूरी काम में रुकावट का सामना करना पड़ा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार बिना मिल सकती है जरूरी सुविधा (Facilities can be provided without Aadhaar)

UIDAI का साफ तौर पर कहना है कि इस कोरोना महामारी (Coronavirus) में हर किसी को जरूरी सुविधा मिलना बेहद जरूरी है, चाहे किसी के पास आधार उपलब्ध हो या ना हो. साथ ही UIDAI ने कहा है कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड  (Aadhaar Card) नहीं है या उन्हें ऑनलाइन वेरिफिकेशन (Online Verification) करने में दिक्कतें आ रही हैं. तो इसका समाधान निकालने के लिए UIDAI ने आधार संबंधित एजेंसी और डिपार्टमेंट से आधार एक्ट 2016 के तेहत सेक्शन 7 की सर्विस को जारी करने को कहा है.

दरअसल UIDAI ने कहा है कि, 'किसी भी व्यक्ति को अगर आप आधार ना होने के चलते जरूरी सामान नहीं दे रहे हैं, तो उसके लिए आधार एक कारण नहीं बनना चाहिए.' आधार के बिना भी जरूरी काम और सुविधा को किया जा सकता है. अगर किसी निवासी के पास किसी कारणवश आधार नहीं, तो आधार एक्ट के चलते उसे सुविधाओं के लिए मना नहीं किया जाएगा. 

आधार कार्ड क्यों है जरूरी (Why Aadhar card is important)

UIDAI ने कहा कि आधार केवल सार्वजनिक सेवा में अपनी जवाबदेही और ट्रांसपेरेंसी के लिए ही जरूरी है. साथ ही 24 अक्टूबर 2017 को जारी सर्कूलर में ये भी जारी किया गया था कि आधार के चलते किसी की जरूरी सेवाओं पर प्रभाव ना पड़े. UIDAI ने सलाह देते हुए कहा कि अगर किसी को भी आधार की वजह से सुविधा नहीं दी जाती, तो उस मामले को संबंधित विभाग और विभागों के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें