mAadhaar App Passcode: आधार (aadhaar) से जुड़ी सुविधाओं या सर्विस का फायदा आप एम-आधार ऐप (mAadhaar App) के जरिये भी कर सकते हैं. यह ऐप बड़े काम का ऐप है. आप इस ऐप को डाउनलोड कर इसे इस्तेमाल में ला सकते हैं. लेकिन सेफ्टी के लिहाज से आपको इसमें चार अंकों का सुरक्षा पासकोड सेट करना होता है. यह पासकोड आपको आधार से जुड़ी किसी भी सर्विस जैसे आधार लॉक/अनलॉक, बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक, वीआईडी ​​जेनरेटर, ईकेवाईसी के लिए जरूरी होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे बनेगा चार डिजिट का पासकोड 

एम आधार ऐप में चार अंकों का पासकोड बनाने के लिए, यूजर को 'रजिस्टर माई आधार' पर क्लिक करना होगा और चार अंकों का पासवर्ड बनाना होगा. एम-आधार ऐप एंड्रॉयड (Android) और आईफोन (iphone) दोनों के लिए क्रमशः गूगल प्ले स्टोर (google play store) और ऐप स्टोर (app store) से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. 

ऐप में ऐसे करना होता है रजिस्टर्ड

ऐप डाउनलोडिंग के बाद और इंस्टॉलेशन पूरा होने पर नियमों की सहमति के मुताबिक, एमआधार ऐप के इस्तेमाल की शुरुआत कर सकता है. ऐप ओपने करने पर आपको भाषा का चयन करना होता है और आगे बढ़ना होता है. अब, यूजर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है. ऐसा करने पर यूजर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मिलेगा, उसे ओटीपी स्थान पर डालें. mAadhaar ऐप सेट होने के बाद यूजर mAadhaar ऐप से आधार से जुड़ी सेवाओं का फायदा उठा सकेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

mAadhaar ऐप कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल

mAadhaar ऐप को भारत में कहीं भी कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह वॉलेट में आधार कार्ड से कहीं ज्यादा है. एक ओर, एमआधार प्रोफ़ाइल को एयरपोर्ट द्वारा वैध आईडी प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है और दूसरी ओर रेलवे, सेवा प्रदाताओं के साथ अपने ईकेवाईसी या क्यूआर कोड साझा करने के लिए ऐप में सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं, जिन्होंने आधार सेवाएं प्रदान करने से पहले अपने ग्राहकों के आधार सत्यापन की मांग की थी.